करमा के दिन सिमडेगा में हो गया हादसा, नाबालिग की मौत, 2 घायल, 9वीं का छात्र चला रहा था कार

Road Accident in Simdega: झारखंड में करमा पूजा के दिन सिमडेगा जिले में एक हादसा हो गया. एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिसमें एक नाबालिग की मौत हो गयी. 2 अन्य घायल हो गये हैं. इस कार को 9वीं कक्षा का एक छात्र चला रहा था. घटनास्थल से वह फरार है. पुलिस कार चलाने वाले छात्र और उसके परिजनों की तलाश में जुटी है.

By Mithilesh Jha | September 3, 2025 5:02 PM

Road Accident in Simdega: झारखंड के सिमडेगा जिले में बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-143 पर एक एसयूवी के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने की वजह से एक नाबालिग की मौत हो गयी. 2 अन्य लोग घायल हो गये हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि वाहन चला रहा किशोर नौवीं कक्षा का छात्र है. सिमडेगा सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे सूचना मिली कि एक एसयूवी पेड़ से टकरा गयी है.

सिमडेगा के खैरन टोली के पास हुआ हादसा

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि वाहन एक नाबालिग छात्र चला रहा था. वाहन में 4 नाबालिग सवार थे और वाहन के खैरन टोली के पास पहुंचने पर उसके चालक ने सड़क पर मवेशियों को बचाने के प्रयास में वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पेड़ से टकरा गया.

16 साल का सूफियां खान कार से उछलकर झाड़ियों में गिरा

कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लगभग 16 वर्षीय सूफियां खान वाहन से बाहर उछलकर झाड़ियों में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वाहन सवार 2 अन्य किशोर (आयुष प्रसाद और अंकित कुमार) गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सिमडेगा सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Road Accident in Simdega: 9वीं का छात्र अमन टोपनो चला रहा था कार

उन्होंने बताया कि वाहन नौवीं कक्षा के छात्र अमन टोपनो का था और वही उसे चला रहा था. उसके साथ उसके 3 दोस्त सवार थे. कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर टोपनो नहीं मिला. आशंका है कि वह दुर्घटनास्थल से फरार हो गया या किसी निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

करम पर्व की वजह से बंद हैं झारखंड के सारे स्कूल

झारखंड में बुधवार को करम पर्व के कारण स्कूल बंद हैं और आशंका है कि किशोर वाहन लेकर लंबी सैर पर निकले थे, जिस दौरान दुर्घटना हो गयी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अभिभावकों ने नाबालिग को वाहन चलाने की अनुमति क्यों दी.’

इसे भी पढ़ें : खुशखबरी: धनबाद, देवघर और खूंटी समेत 6 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, केंद्र ने दी मंजूरी

वाहन चालक और उसके परिजनों का पता लगा रही पुलिस

सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अरशी ने भी नाबालिगों को वाहन सौंपने के लिए अभिभावकों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘हम सिमडेगा में यातायात नियमों और लापरवाह ड्राइविंग के खिलाफ लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. लेकिन, अभिभावकों को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. यह गैरकानूनी है.’ पुलिस वाहन चालक और उसके परिजनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें

बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी से 20 हजार घूस लेते 2 कर्मचारी गिरफ्तार

3 सितंबर को झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

जमशेदपुर : सोनारी वर्द्धमान ज्वेलर्स में दिन-दहाड़े डाका, दुकान मालिक को बट से मारकर किया घायल, गोली भी चली

झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, आंधी-तूफान, वर्षा-वज्रपात की भी चेतावनी