बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, शहर से गांव तक नुकसान
गुरुवार को 64.9 मिमी बारिश हुई, बानो में सबसे अधिक 93 मिमी और कुरडेग में सबसे कम 42.2 मिमी बारिश
सिमडेगा. सिमडेगा जिले में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. शहरी क्षेत्र से लेकर दूर-दराज के गांवों तक सड़कों पर पानी बह रहा है, पुलिया डूब चुकी हैं और कई घर व दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. जिले में गुरुवार को औसतन 64.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जिसमें बानो में सबसे अधिक 93 मिमी और कुरडेग में सबसे कम 42.2 मिमी बारिश हुई.
शहर में जलजमाव, पेड़ गिरने से सड़कें बाधित
सिमडेगा नगर के साहू मोहल्ला, पावर हाउस मंदिर के पास, शामटोली और वीर बुद्धू चौक समेत कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बनी रही. तेज बारिश व हवाओं के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़कें बाधित रहीं और हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ.
कोलेबिरा : पेड़ गिरने से सड़क जाम, घर क्षतिग्रस्त
कोलेबिरा में 48 घंटे से लगातार बारिश से आम जनजीवन ठप हो गया. कोलेबिरा-बानो मार्ग पर विशाल आम का पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ हटाया गया. घटना में प्रवीण कुमार की बाइक और दो दुकानों को नुकसान हुआ है. कोलेबिरा कॉलेज के पास पुलिया पर भी पानी बहने लगा है.
बानो व लचरागढ़: नदियां उफान पर, बिजली सेवा ठप
बानो और लचरागढ़ में लगातार दो दिन से जारी बारिश के चलते देव, माल्गो, सोय और कोयल नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. गली-मोहल्लों में जल जमाव व कीचड़ भरने से आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई खेतों के मेढ़ टूट गये और सभी फीडरों की बिजली सेवा प्रभावित रही. बोरोसेता में यात्री शेड धंस गया और जराकेल स्कूल का छज्जा गिर गया, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ.
जलडेगा: पुल पर बह रहा पानी, संपर्क बाधित
जलडेगा में घाघ नाला पर बना पुल पानी में डूब गया है, जिससे जलडेगा और ओड़गा का संपर्क टूट गया है. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर आवाजाही पर रोक लगा दी है. महावीर चौक कोनमेरला और गांगुटोली समेत कई क्षेत्रों में जलजमाव से स्थिति खराब है.
बारिश से गिरा वृद्ध महिला का घर
कोलेबिरा निवासी 70 वर्षीय ललिता देवी का घर अत्यधिक बारिश के चलते गिर गया. वे अब बेघर हो गयी हैं और प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रही हैं. प्रखंड प्रमुख ने वैकल्पिक व्यवस्था जल्द करने का भरोसा दिलाया है.
विधायक ने क्षतिग्रस्त पुल का किया निरीक्षण
तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने सिमडेगा-रांची मार्ग पर पेलोल स्थित क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रशासन को अविलंब समस्या के समाधान के निर्देश दिये और अम्रेश्वर धाम मेला को लेकर आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की. पुल की मरम्मत शीघ्र शुरू होने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
