Jharkhand News : इंडिया हॉकी प्रेसिडेंट पहुंचे सिमडेगा, बोले- यहां के हॉकी खिलाड़ियों ने देश का बढ़ाया है मान

Jharkhand News, Simdega News, सिमडेगा न्यूज (रविकांत साहू) : इंडिया हॉकी (India hockey) के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रों निंगोबम आज सिमडेगा पहुंचे. इंडिया हॉकी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रों निंगोबम ने कहा कि सिमडेगा हॉकी की नर्सरी है. हॉकी की खान है. सिमडेगा से कई ओलंपियन, नेशनल, इंटरनेशनल खिलाड़ी हुए. जिनके बदौलत झारखंड ही नहीं देश का अभिमान बढ़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk |

Jharkhand News, Simdega News, सिमडेगा न्यूज (रविकांत साहू) : इंडिया हॉकी (India hockey) के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रों निंगोबम आज सिमडेगा पहुंचे. सिमडेगा पहुंचने पर श्री निंगोबम का हॉकी खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए श्री निंगोबम ने कहा कि सिमडेगा के हॉकी खिलाड़ियों के कारण ही झारखंड ही नहीं देश का भी मान बढ़ा है. सिमडेगा के हॉकी खिलाड़ियों की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई है.

सिमडेगा पहुंचे इंडिया हॉकी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रों निंगोबम ने कहा कि सिमडेगा हॉकी की नर्सरी है. हॉकी की खान है. सिमडेगा से कई ओलंपियन, नेशनल, इंटरनेशनल खिलाड़ी हुए. जिनके बदौलत झारखंड ही नहीं देश का अभिमान बढ़ा है.

प्रभात खबर के एक सवाल के जवाब में श्री निंगोबम ने कहा कि बड़े शहरों में इस तरह के आयोजन होते रहते हैं, लेकिन सिमडेगा जैसे हॉकी के खान में इस तरह का आयोजन करने से यहां के खिलाड़ियों को और प्रोत्साहन मिलेगा. खिलाड़ी हॉकी खेल के क्षेत्र में और भी बेहतर कर सकते हैं. इसलिए इस सिमडेगा के नर्सरी में नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन का निर्णय लिया गया.

Also Read: देवघर AIIMS की ओपीडी सेवा शुरू, सप्ताह में 2 दिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर देंगे नि:शुल्क सेवा

ज्ञानेंद्रो निंगोबम ने यह भी कहा कि यहां के आयोजन की तैयारी को देखकर वे काफी प्रभावित हैं. इसके लिए झारखंड सरकार बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की तैयारियां उन्होंने अन्य जगह पर आयोजित नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में नहीं देखी थी. यहां की तैयारियों को देखकर वे काफी प्रभावित हुए.

प्रेस वार्ता में उपस्थित हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ने कहा कि बहुत पहले से उनके मन में इच्छा थी कि हॉकी की नर्सरी सिमडेगा में नेशनल गेम हो. उनके प्रयास को पूरा करने का काम हॉकी इंडिया के अध्यक्ष के सहयोग से संभव हो सका. भोला नाथ सिंह ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में सिमडेगा में आयोजित जूनियर नेशनल में इंटरनेशनल हॉकी के महासचिव को वे सिमडेगा लाएंगे. इसके लिए उन्होंने अपनी सहमति भी दे दी है.

Posted By : Samir Ranjan.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >