घायल दिव्यांग व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत
रेंगारिह थाना क्षेत्र के पाईकपारा डलियाटोली में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दिव्यांग की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व पाईकपारा डलियाटोली में दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी थी.
सिमडेगा. रेंगारिह थाना क्षेत्र के पाईकपारा डलियाटोली में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दिव्यांग की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व पाईकपारा डलियाटोली में दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी थी. इस घटना में सड़क किनारे ट्राइसाइकिल में बैठा 70 वर्षीय दिव्यांग थॉमस बा के ऊपर मोटरसाइकिल गिर गया था. घटना में दिव्यांग थॉमस बा गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार की सुबह इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कार ने हाइवा में मारी टक्कर
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के झूलन सिंह चौक में देर शाम एक कार ने वहां से गुजर रही हाइवा को टक्कर मार दी. घटना में कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही की किसी को गंभीर चोटे नहीं आयी. बताया गया कि कार चालक नशे की हालत में था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
