जिला व नगर समिति का किया गया विस्तार

जिला व नगर समिति का किया गया विस्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2025 10:30 PM

सिमडेगा. परिसदन भवन में झामुमो की बैठक जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला समिति व नगर समिति का विस्तार किया गया. जिला समिति व नगर समिति के विस्तारित करने के बाद उनके नामों का अनुशंसा करते हुए अनुमोदन के लिए केंद्रीय समिति रांची को भेजा गया. अनुमोदन करने के बाद नाम की घोषणा की जायेगी. बैठक में जिला सचिव मो शफीक खान, जिला उपाध्यक्ष रीतेश बड़ाइक, जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, केंद्रीय समिति सदस्य नोवास केरकेट्टा, संजीव डांग, विरजो कंडुलना, जुसब लुगून, मो इरशाद, प्रफुल्लित डुंगडुंग, सुनील खेस्स, फिरोज अली, नुसरत खातून, अनिल तिर्की, ओस्कर डांग, कल्याण मिंज, बिपिन कुल्लू, दिवाकर प्रसाद, वकील खान, मो सिराजुद्दीन, वसीम खान, मो शहीद, किशोर डांग, जाफर खान, फूलकुमारी समद, साबिर अंसारी, नगर अध्यक्ष अनश आलम आदि उपस्थित थे.

एसएस प्लस टू व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय विजयी

बानो. प्रखंड के जराकेल स्थित संतोष नाथ शाहदेव विद्यालय में प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. बालक वर्ग अंडर-15 के फाइनल में एसएस प्लस टू उवि बानो ने उत्क्रमित प्लस टू उवि कोनसोदे को 1-0 से हरा कर खिताब अपने नाम किया. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में भी एसएस प्लस टू उवि बानो की टीम ने गवर्नमेंट अपग्रेड प्लस टू उवि कोनसोदे को 2-0 से पराजित किया. अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बानो की टीम विजयी रही और शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता जीती. मौके पर बीपीएम विकास शरण, मुकेश साहू, गोपाल डांग, जगतमणि वैद्य, प्रेम किशोर नायक, हीरालाल साहू, घनश्याम साहू, अनासतासिया मिंज, दिनेश बड़ाईक, संदीप कुमार सिंह, आशीष साहू, नीलमणि टोपनो, बालगोविंद पटेल, परमानंद ओहदार, मणिशंकर कर्ण, प्रेम प्यारे लाल, गजेन्द्र प्रसाद, पुरुषोत्तम शुक्ला, वीरेश कुमार, जॉन बा, ओम प्रकाश दास, जगरनाथ भगत, नवल किशोर सिंह, जोसेफ सुरीन, सुनील बागे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है