दो ट्रेलर में सीधी टक्कर ,चालक घायल

सदर थाना क्षेत्र के हलवाई पुल के पास सोमवार की सुबह दो ट्रेलर में सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि एक चालक ट्रेलर के केबिन में फंस गया.

By PRAVEEN | March 17, 2025 9:40 PM

सिमडेगा. सदर थाना क्षेत्र के हलवाई पुल के पास सोमवार की सुबह दो ट्रेलर में सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि एक चालक ट्रेलर के केबिन में फंस गया. जानकारी के मुताबिक टाटा निवासी हरजीत सिंह सरिया लदी ट्रेलर लेकर ओड़िसा की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के हलवाई पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रेलर से टक्कर हो गयी. इस घटना में एक ट्रेलर का इंजन दूसरे ट्रेलर में घुस गया. जिसमें चालक हरजीत सिंह फंस गया. जिसे सिमडेगा पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत कर घटना के दो घंटे बाद बाहर निकाला गया. चालक हरजीत का एक पैर में कई जगह हड्डी टूट गयी है. सदर अस्पताल में चालक का प्राथमिक इलाज कर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है