सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया ने सौंपा मांग पत्र

सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया ने सौंपा मांग पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2025 10:46 PM

सिमडेगा. सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के पदधारियों ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष व सदस्यों से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से मतरामेटा सिमडेगा में स्थित मदरसा की जमीन पर 100 बेड का हॉस्टल व खैरनटोली स्थित सरकारी जमीन पर मैरिज हॉल निर्माण कराने की मांग की. मांग पत्र में कहा गया है कि मदरसा इस्लामिया तगविदुल कुरान एक रजिस्टर्ड संस्था है, जहां लगभग 20 छात्र शिक्षा प्राप्त करते हैं. बच्चों के रहने में परेशानी होती है. उक्त मदरसे के पास लगभग एक एकड़ जमीन मतरामेटा में उपलब्ध है, जिसमें हॉस्टल बनाया जा सकता है. मांग पत्र में कहा गया है कि सिमडेगा जिला मुख्यालय में कोई भी ऐसा मैरिज हॉल नहीं है, जहां गरीब व मध्यम वर्ग अपने बच्चों की शादी-विवाह सुचारू ढंग से कर सकें. इसके लिए खैरनटोली सिमडेगा स्थित सरकारी जमीन पर एक मैरिज हॉल का निर्माण करवाया जाये, ताकि गरीब अल्पसंख्यक समुदाय के समस्या हल हो सके. ज्ञापन सौंपने वालों में सदर मो गयास, शमी आलम, हाजी जावेद, नौशाद आलम, मास्टर इबरार, मो माजाहिद अंसारी आदि शामिल थे.

14 जून को होने वाली बैठक स्थगित

बानो. प्रखंड के डाकबंगला में भाजपा प्रखंड इकाई की 14 जून को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है. भाजपा बानो मंडल के संयोजक विश्वनाथ बड़ाइक ने बताया कि बैठक की अगली तिथि निर्धारित होने पर बाद में जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है