सिमडेगा के पाकरटांड़ में बीडीओ और थाना प्रभारी सहित सभी जवान कोरेंटिन में

सिमडेगा : उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिला स्तरीय पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. पाकरटांड़ के एक पुलिसकर्मी के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित पुलिस के जवानों को कोरेंटिन कर दिया गया है. सिमडेगा ब्यूरो रविकांत साहू की रिपोर्ट...

By Prabhat Khabar Print Desk | May 30, 2020 11:20 PM

सिमडेगा : उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिला स्तरीय पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. पाकरटांड़ के एक पुलिसकर्मी के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित पुलिस के जवानों को कोरेंटिन कर दिया गया है. सिमडेगा ब्यूरो रविकांत साहू की रिपोर्ट…

Also Read: कोडरमा में छह साल की बच्ची समेत 19 ने दी कोरोना को मात, पुष्पवर्षा के साथ हुए अस्पताल से विदा

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पॉजिटिव पाये गये पुलिस के जवान के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरेंटिन कर दिया जाए. निर्देश के आलोक में सभी को कोरेंटिन करते हुए सभी का सैंपल लेकर कोरोनावायरस की जांच के लिए ईटकी भेजा गया. उपायुक्त ने मेडिकल जांच रिर्पोट जल्द मंगवाने का निर्देश दिया.

इधर पॉजिटिव जवान के संपर्क में आने वाले सभी पुलिस के जवानों को पाकरटांड थाना में ही कोरेंटिन किया गया. एसपी के निर्देश के बाद ब्लॉक क्वाटर से ही थाना का काम चल रहा है. ई मुलाकात में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को कोरोना को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिये. अपर समाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में सूखा राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

राशन कार्ड का सत्यापन जिन प्रखंडों के द्वारा नहीं किया गया है, वहां दो दिनों के अंदर सत्यापन का कार्य पूर्ण करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha

Next Article

Exit mobile version