1.27 लाख रुपये का कटा चालान

जांच अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2025 10:27 PM

सिमडेगा. जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उपायुक्त कंचन सिंह व पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार बाखला के नेतृत्व में व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान सिमडेगा ऑटो स्टैंड में ऑटो चालकों के ड्रेस कोड, परमिट, वाहन दस्तावेज तथा सड़क सुरक्षा मानकों की जांच की गयी. नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर कई चालकों के विरुद्ध मौके पर ही ऑनलाइन चालान काट कर जुर्माना वसूला गया. मौके पर 38 वाहनों से एक लाख, 27 हजार, 150 का चालान काटा गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने चालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का कड़ाई से पालन अनिवार्य है. विशेष रूप से ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की चेतावनी दी गयी. इसके अलावा पुलिस लाइन गेट के पास हेलमेट चेकिंग सह जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न दोपहिया चालकों से हेलमेट न पहनने पर मौके पर ही चालान किया गया.

दवा व्यवसायी का निधन, शोक

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के दवा व्यवसायी राजेंद्र मित्तल का आकस्मिक निधन हो गया. शहरी क्षेत्र के मार्केट कांप्लेक्स में राजेंद्र मेडिकल स्टोर के वे संचालक थे. वे हंसमुख व मिलनसार व्यक्ति थे. उनके निधन पर लोगों से शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है