संयोजिकाओं ने धरना प्रदर्शन किया

फोटो: 14 एसआईएम: 13- रैली शामिल संयोजिका व सेविकायेंप्रतिनिधिकोलेबिरा. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के रसोईया एवं संयोजिका संघ ने 14 जुलाई को 30 सूत्री मांग के समर्थन में प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष मरियाना तोपनो ने बताया कि उनके 30 सूत्री मांग में शिक्षकों को गैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:07 PM

फोटो: 14 एसआईएम: 13- रैली शामिल संयोजिका व सेविकायेंप्रतिनिधिकोलेबिरा. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के रसोईया एवं संयोजिका संघ ने 14 जुलाई को 30 सूत्री मांग के समर्थन में प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष मरियाना तोपनो ने बताया कि उनके 30 सूत्री मांग में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, शिक्षकों की कमी को अविलंब दूर करने, सभी विद्यालयों में लिपिक की नियुक्ति करने, सभी विद्यालयो में रात्रि प्रहरी एवं सफाईकर्मी नियुक्त करने, सभी विद्यालय में कंप्यूटर एवं कंप्यूटर शिक्षक बहाल करने सहित आदि मांग शामिल है. इस अवसर पर संघ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को 30 सूत्री मांग पत्र देने के बाद जुलूस के शक्ल में बीआरसी में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजनारायण पांडेय को भी मांग पत्र सांैपा. मौके पर अध्यक्ष मरियाना तोपनांे एवं सचिव लिली टेटे के अलावे प्रखंड के सभी संयोजिका एवं रसाइया उपस्थित थे.