दो दिनों में सहियाओं के लंबित मानदेय का भुगतान सुनिश्चित करें : विधायक
सहियाओं ने विधायक से की चार माह से मानदेय नहीं मिलने की शिकायत
सिमडेगा. कुरडेग प्रखंड की सहियाओं को पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिला है. इसको लेकर गुरुवार को विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा के कुरडेग दौरे के दौरान सहियाएं एकजुट होकर विधायक के पास पहुंच अपनी व्यथा सुनायी. सहियाओं ने बताया कि सितंबर माह से अब तक उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उनके समक्ष भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सहियाओं ने कहा कि वह गांव-गांव जाकर गर्भवती महिलाओं-नवजात शिशुओं का टीकाकरण, पोषण व स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करती हैं. लेकिन मेहनत के बदले समय पर मानदेय नहीं मिलने से उनका जीवन बेहद कठिन हो गया है. सहियाओं ने बताया कि घर चलाना मुश्किल हो गया है और बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है. सहियाओं की बात सुनते विधायक भूषण बाड़ा ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी जतायी. उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए मौके पर ही सिविल सर्जन डॉ सुंदर मोहन सामद और कुरडेग स्वास्थ्य प्रभारी को दूरभाष पर बातचीत करते हुए नाराजगी जतायी. विधायक ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी हाल में दो दिनों के अंदर सहियाओं के लंबित मानदेय का भुगतान सुनिश्चित किया जाये. विधायक ने कहा कि यदि तय समय सीमा के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह इस पूरे मामले की शिकायत सीधे स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे. कहा कि सहियाएं सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम करती हैं और उनके साथ इस तरह की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. महिला जिलाध्यक्ष जोसिमा खाखा ने भी सहियाओं का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को सहियाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और उनके मानदेय का भुगतान समय पर किया जाना चाहिए. मौके पर शीतल तिर्की, शीतल एक्का, सेराफिनुस कुल्लू, संजय तिर्की, जिशान फिरदौस, शमीम अंसारी, प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, शोभेन तिग्गा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
