डेढ़ साल बाद रायटोली व दुमकी टोली गांव में जली बिजली
डेढ़ साल बाद रायटोली व दुमकी टोली गांव में जली बिजली
By Prabhat Khabar News Desk |
January 15, 2026 10:52 PM
...
कोलेबिरा. प्रखंड के नवटोली पंचायत अंतर्गत रायटोली एवं दुमकी टोली गांव में डेढ़ वर्ष बाद बिजली बहाल होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण दोनों गांवों के लोग पिछले डेढ़ वर्षों से अंधेरे में जीवन बिताने को मजबूर थे. इस दौरान ग्रामीणों ने विभागीय एवं स्थानीय पदाधिकारियों से कई बार संपर्क किया, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता रहा. समस्या से परेशान ग्रामीणों ने अंततः प्रखंड प्रमुख दूतामी हेमरोम से इसकी शिकायत की. ग्रामीणों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड प्रमुख ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की पहल की. उनके प्रयास से रायटोली एवं दुमकी टोली गांव में नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. बिजली आने से ग्रामीणों को दैनिक जीवन में राहत मिली है. बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कार्यों एवं अन्य आवश्यक गतिविधियों में अब सुविधा हो सकेगी. ग्रामीणों ने लंबे समय बाद गांव में उजाला लौटने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रखंड प्रमुख दूतामी हेमरोम के प्रति आभार जताया और उनके प्रयासों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है