मकर संक्रांति पर बांटी खिचड़ी समेत अन्य खाद्य सामग्री
मकर संक्रांति पर बांटी खिचड़ी समेत अन्य खाद्य सामग्री
सिमडेगा. जिले में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. मौके पर लोगों ने स्नान व दान कर चूड़ा-दही व तिलकुट का प्रसाद ग्रहण किया. वहीं काफी संख्या में श्रद्धालु शंख नदी तट पर पहुंच कर स्नान ध्यान किया एवं पूजा अर्चना की. शहर के चौक-चौराहों पर कई समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी एवं गणमान्य लोगों ने खिचड़ी प्रसाद, पकौड़ी, गुलगुल्ला व जलेबी का वितरण किया. रोहिल्ला पथ पर रामरेखा बाबा सेवा समिति के द्वारा लोगों के बीच खिचड़ी व चिप्स वितरण किया. इसके अलावा रामजानकी मंदिर गली में सामाजिक संगठन द्वारा पूड़ी व सब्जी, आनंद भवन के निकट दुकानदार संघ द्वारा पकौड़ी और मार्केट कांप्लेक्स में कई संस्थाओं से जुड़े लोंगो ने भोजन का वितरण किया. मौके पर कौशल किशोर रोहिल्ला, बिनोद अग्रवाल, बजरंग शर्मा, योगेंद्र रोहिल्ला, सत्येंद्र रोहिल्ला, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, प्रहलाद केशरी, मुन्ना शर्मा, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे.
बैठक आज
कोलेबिरा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार बैठक होगी. बैठक सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें सभी पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
