सौर ऊर्जा से सुदूरवर्ती गांवों को मिलेगी बिजली : उपायुक्त

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सौर ऊर्जा सेवा केंद्र का उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2026 10:31 PM

सिमडेगा. जिले के सुदूरवर्ती व दुर्गम क्षेत्रों तक बिजली पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए सिमडेगा के भट्ठीटोली में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. सेवा केंद्र का उदघाटन उपायुक्त कंचन सिंह ने किया. यह सौर ऊर्जा सेवा केंद्र स्टोविजन करियर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड व मेंटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से स्थापित किया गया है. उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने सौर ऊर्जा सेवा प्रदान कर रही कंपनियों के प्रतिनिधियों से जानकारी ली. उपायुक्त ने विशेष रूप से जिले के उन टोलों व गांवों पर चर्चा की, जहां भौगोलिक परिस्थितियों के कारण आज भी बिजली की सुविधा नहीं पहुंच सकी है. कहा कि अक्षय सौर ऊर्जा इन क्षेत्रों के लिए एक प्रभावी और व्यावहारिक समाधान है, जिससे न केवल घरों में रोशनी पहुंचेगी बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के अवसरों में भी सुधार होगा. साथ ही अक्षय ऊर्जा के उपयोग में कदम आगे बढ़ेगा व घरेलू बिजली की बचत होगी. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों समेत अन्य सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर आसपास के टोलों तक बिजली पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने इसे आत्मनिर्भर ऊर्जा की दिशा में एक सशक्त कदम बताते हुए कहा कि सौर ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ ग्रामीण विकास को भी गति देगी. कार्यक्रम में जिला इंचार्ज मो शौकत अली, समीर कुमार साह, निदेशक सरफराज खान, अजीत कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है