सहयोग की भावना से ही उन्नति के मार्ग पर बढ़ता है समाज : कौशल
टापूडेगा पंडरीपानी के शिव मंदिर में मकर संक्रांति पर्व मनाया गया
सिमडेगा. टापूडेगा पंडरीपानी स्थित शिव मंदिर में गुरुवार को ग्रामीणों ने सामूहिक मकर संक्रांति पर्व मनाया गया. मौके पर ग्रामीणों ने सामूहिक भजन व सत्संग का आयोजन किया. ग्रामीणों ने भगवान को तिल, चूड़ा व गुड़ का भोग लगा कर पूजा की तथा भगवान शिव व बजरंगबली से ग्राम की सुख-समृद्धि की कामना की तथा सभी ने मिल कर प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा अपने स्वरूप को जानना और धैर्य, शांति और संतोष के साथ जीवन में चलना ही आध्यात्मिक उन्नति है. अपने अंदर आध्यात्मिक विकास होने पर घर में और समाज में शांति और सहयोग की भावना बनी रहती है. सहयोग की भावना रहने से समाज उन्नति के मार्ग पर सदा बढ़ता रहता है और आनेवाली पीढ़ी का भविष्य भी उन्नत रहता है. प्राचीन काल में इस भावना ने समाज को उन्नति के शिखर पर पहुंचाया था. आध्यात्मिक उन्नति समाज की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है. इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले बच्चों बबली कुमारी, तृप्ति महतो, दीपिका कुमारी, गीता कुमारी, रौनक महतो, बबलू महतो, अनुभव महतो को उनका हौसला बढ़ाने के लिए पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध महतो, अघनू बड़ाइक, सुकरा महतो, कुलदीप प्रसाद, जनका मांझी, जय प्रकाश गुप्ता, लालचंद, संतोष, विकास, रिखी मुनि देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
