बिरहोर युवती से दुष्कर्म, दो आरोपी हिरासत में

बिरहोर युवती से दुष्कर्म, दो आरोपी हिरासत में

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2026 10:40 PM

सिमडेगा. पाकरटांड़ थाना क्षेत्र में 14 जनवरी की रात एक बिरहोर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार पाकरटांड़ थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह आयोजित था. इस दौरान पीड़िता शौच के लिए बाहर निकली थी. आरोप है कि पहले से घात लगाये कुछ युवकों ने उसका मुंह बंद कर जंगल की ओर ले गये और वहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता के बयान के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्रीकांत एस खोटरे के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गयी. पुलिस की त्वरित कार्रवाई में एक नाबालिग को निरुद्ध किया, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू की गयी है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गयी है.

पत्नी से विवाद के बाद पति ने दी जान

बानो. प्रखंड अंतर्गत महाबुआंग थाना क्षेत्र के सुमिनबेड़ा पाहनटोली में घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान प्रदीप मिंज के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार देर से घर लौटने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. इसके बाद युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है