::5:::: किसान श्रीविधि से खेती करें

फोटो फाइल:12एसआइएम:5-बीज वितरण करते संस्था के अधिकारीसिमडेगा. सदर प्रखंड के लंगड़ाटोली में शारदा संस्था द्वारा शिविर आयोजित कर श्री विधि से खेती करने की जानकारी विस्तार पूर्व किसानों को दी गयी. साथ ही किसानों के बीच कोनोविडर एवं धान बीज का वितरण किया गया. प्रशिक्षण के दौरान कोनोविडर के प्रयोग के बारे में भी बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 6:05 PM

फोटो फाइल:12एसआइएम:5-बीज वितरण करते संस्था के अधिकारीसिमडेगा. सदर प्रखंड के लंगड़ाटोली में शारदा संस्था द्वारा शिविर आयोजित कर श्री विधि से खेती करने की जानकारी विस्तार पूर्व किसानों को दी गयी. साथ ही किसानों के बीच कोनोविडर एवं धान बीज का वितरण किया गया. प्रशिक्षण के दौरान कोनोविडर के प्रयोग के बारे में भी बताया गया. कार्यक्रम में जलछाजन समिति के अध्यक्ष, सचिव, शारदा संस्था के पास्कल डंुगडंुग, आशीष जोन, राजु मांझी आदि उपस्थित थे.