सड़क दुर्घटना में दो एसआइ घायल

ठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी के निकट सड़क दुर्घटना में दो सब इंस्पेक्टर घायल हो गये. ठेठइटांगर थाना में कार्यरत एसआइ केडी सिंह व एसआइ नंद किशोर चौधरी मोटरसाइकिल से सिमडेगा की ओर आ रहे थे. इस क्रम में पंडरीपानी के निकट एक वाहन को साइड देने के क्रम में अनियंत्रित हो कर गिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 1:34 AM

ठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी के निकट सड़क दुर्घटना में दो सब इंस्पेक्टर घायल हो गये. ठेठइटांगर थाना में कार्यरत एसआइ केडी सिंह व एसआइ नंद किशोर चौधरी मोटरसाइकिल से सिमडेगा की ओर आ रहे थे. इस क्रम में पंडरीपानी के निकट एक वाहन को साइड देने के क्रम में अनियंत्रित हो कर गिर गये. जिसमें दोनों घायल हो गये. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर दोनों पुलिस कर्मियों को सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उनका किया जा रहा है.

बैठक 28 को
बानो (सिमडेगा). बानो रामवि परिसर में 28 सितंबर को 11 बजे रसोइया, संयोजिका की बैठक बुलायी गयी है. यह जानकारी गोपीचंद सिंह ने दी.
नया ट्रांसफारमर आया, हर्ष
बानो(सिमडेगा). बानो पावर विद्युत सबस्टेशन में नया ट्रांसफरमर आने से लोगों में हर्ष है. कुछ माह पूर्व बानो विद्युत सब स्टेशन का ट्रांसफरमर जल गया था. 20 दिन बाद ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम करने के बाद कोलेबिरा से पुराना ट्रांसफरमर उपलब्ध कराया गया. लेकिन लोगो की राहत कम नहीं हुई. पुराने ट्रांसफरमर कम बिजली मिलती थी. नया ट्रांसफरमर आने से प्रखंड के सभी फीडर में नियमिति बिधुत आपूर्ति होगी. पावर सब स्टेशन के कर्मचारी महेश सिंह ने बताया कि नये ट्रांसफारमर से शनिवार से सभी फीड़र में बिजली मुहैया करायी जायेगी.