सिमडेगा : पूजा पंडालों में साफ-सफाई व पेयजल उपलब्ध कराने का निर्णय
रविकांत साहू, सिमडेगा... नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा के अवसर पर सभी पूजा पंडालों में साफ सफाई के अलावा पानी की व्यवस्था एवं मोहरम मिट्टी व लाइट की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित […]
रविकांत साहू, सिमडेगा
नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा के अवसर पर सभी पूजा पंडालों में साफ सफाई के अलावा पानी की व्यवस्था एवं मोहरम मिट्टी व लाइट की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित समिति के पदाधिकारियों ने टैक्स बढ़ोतरी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश सिटी मैनेजर अनंत खलखो को दिया.
सभी वार्डों में साफ-सफाई त्वरित गति से कराने की जिम्मेवारी जमादार एवं सफाईकर्मियों को दी गयी. कार्यालय में कार्यरत कर्मी नागेश्वर रविदास एवं बांके बिहारी साहू को एक साल के लिए अवधि विस्तार दिया गया. पूजा को देखते हुए सभी वार्डों में 5-5 वेपर लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. लाइट की खरीदारी नागरिक समाज से की जायेगी.
बैठक में मार्केट कंपलेक्स में स्थित अतिक्रमण को हटाने के लिए डीसी, एसपी एवं एसडीओ से अनुरोध करने का भी निर्णय लिया गया. वार्ड नंबर 7 में वार्ड भवन के निर्माण की धीमी गति पर संवेदक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय किया गया. चिल्ड्रेन पार्क स्थित कैफेटेरिया का भाड़ा बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया.
अल्बर्ट एक्का चहारदीवारी के बाहर स्थित दुकानों को चालू कराने हेतु उपायुक्त से दिशा-निर्देश प्राप्त करने पर भी विचार विमर्श किया गया. बस स्टैंड के अंदर क्षतिग्रस्त यात्री बैठक स्थल की मरम्मति एवं शहरी क्षेत्र में स्थित शौचालयों की मरम्मति का भी निर्णय लिया गया. कार्यालय कार्य हेतु एक लैपटॉप एवं प्रिंटर खरीदारी का निर्णय बोर्ड ने लिया.
बोर्ड की बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू के अलावे उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, कार्यपालक पदाधिकारी देवकुमार राम, सिटी मैनेजर आनंत खलखो, सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे. सभी वार्डों में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होने के कारण वार्ड पार्षद खासे नाराज नजर आए एवं हर हाल में सभी वार्डों में नियमित रूप से साफ सफाई कराने का निर्देश सफाई कर्मियों को दिया गया.
