24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम में मुख्य समारोह नौ बजे

सिमडेगा : गणतंत्र दिवस समारोह की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सुबह नौ बजे होगा. यहां पर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री झंडोत्तोलन करेंगे तथा झंडे को सलामी देंगे. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित समारोह में विभिन्न स्कूल के बच्चे एवं शस्त्र बल के जवान परेड में […]

सिमडेगा : गणतंत्र दिवस समारोह की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सुबह नौ बजे होगा. यहां पर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री झंडोत्तोलन करेंगे तथा झंडे को सलामी देंगे. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित समारोह में विभिन्न स्कूल के बच्चे एवं शस्त्र बल के जवान परेड में भाग लेंगे. जो विद्यालय परेड में भाग लेंगे, उनमें सिमडेगा कॉलेज, यूसी सामटोली, जूनियर कैंब्रिज स्कूल, एसएस बालक उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, आनंद मार्ग स्कूल, संत अन्ना बालक मध्य विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, सेंट मेरीज उच्च विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय घोचोटोली, डीएवी स्कूल, ब्रिलियेंट उच्च विद्यालय, बुनियादी विद्यालय, साइमन तिग्गा उच्च विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.
नगर भवन में संध्या छह बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेवारी जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण, बीडीओ शशिंद्र कुमार बड़ाइक, सीओ विनय कुमार तिग्गा, राम नायक व मनोज सिन्हा आदि को दी गयी है. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी.
साढ़े पांच बजे प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी, जिसमें स्कूली बच्चे भाग लेंगे. प्रभात फेरी पांच दलों में निकाली जायेगी. सभी दल गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप पहुंच कर माल्यार्पण करेंगे. गणतंत्र दिवस पर अपराह्न तीन बजे डीसी इलेवन एवं आम नागरिकों के बीच फैंसी फुटबॉल मैच अपराह्न तीन बजे से खेला जायेगा. नगर भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जिले में स्वच्छ भारत अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले मुखिया व जल सहिया को पुरस्कृत किया जायेगा.
झंडोत्तोलन के समय
बाजार समिति 7.45
उपायुक्त आवास 8.00
चिल्ड्रेन पाराडाइज 8.00
कृषि कार्यालय 8.00
नगर परिषद 8.30
विधायक आवास 8.30
बार एसोसिएशन 8.30
बिरसा आवासीय स्कूल 8.30
मिल्लत स्कूल 8.45
स्टेडियम 9.05
ब्रिलियेंट स्कूल 10.00
पेंशनर समाज 10.00
भाजपा कार्यालय 10.10
समाहरणालय 10.20
कांग्रेस कार्यालय 10.30
डीएवी स्कूल 10.30
पुलिस केंद्र 10.35
शिशु मंदिर 10.45
जिला परिषद 10.55
अनुमंडल कार्यालय 11.05
समादेष्टा कार्यालय 11.20
गांधी मैदान 11.40
तेली उत्थान समाज 11.50

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें