लोगों को बतायें सरकार की उपलब्धियां

केरसई :पुराने प्रखंड भवन में भाजपा की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन विधायक विमला प्रधान ने किया.कार्यशाला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालीन विस्तारक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बूथ में कमेटी गठित की गयी.... विमला प्रधान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 15 से 18 जून तक गांवों में जाकर सरकार की उपलब्धियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 8:54 AM

केरसई :पुराने प्रखंड भवन में भाजपा की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन विधायक विमला प्रधान ने किया.कार्यशाला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालीन विस्तारक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बूथ में कमेटी गठित की गयी.

विमला प्रधान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 15 से 18 जून तक गांवों में जाकर सरकार की उपलब्धियों से उन्हें अवगत करायें. इधर, केरसई पंचायत के लिए प्रभारी लालमोहन प्रसाद, टैंसर पूर्वी के लिए धीरेंद्र प्रसाद, टैंसर पश्चिमी के लिए पीतांबर होता, कोनजोबा के लिए राधेश्याम प्रसाद, बगड़ेगा के लिए रवि गुप्ता, किनकेल के लिए अमर प्रसाद, बासेन के लिए दिनेश प्रसाद मनोनीत किये गये.