घर में आग लगने से लाखों का नुकसान

कोलेबिरा : प्रखंड के मुसलिम मोहल्ला में अगलगी की घटना में जमील हसन का घर पुरी तरह जल गया. उसने बताया कि 21 मार्च को रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास बिजली के शार्ट शर्किट से आग लग गयी. घर वाले उस वक्त सो रहे थे. किसी तरह जमील की नींद खुली तो आग भयावह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2014 4:40 AM

कोलेबिरा : प्रखंड के मुसलिम मोहल्ला में अगलगी की घटना में जमील हसन का घर पुरी तरह जल गया. उसने बताया कि 21 मार्च को रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास बिजली के शार्ट शर्किट से आग लग गयी. घर वाले उस वक्त सो रहे थे. किसी तरह जमील की नींद खुली तो आग भयावह रूप ले चुकी थी. आग देख कर उसने शोर मचान शुरू कर दिया. शोर सुन कर घर वाले व पड़ोस के लोग जग गये.

ग्रामीणों ने घरवालों को सुरक्षित बाहर निकाला. उसके बाद घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस अगलगी में घर में रखा सारा सामान जल गया. बताया कि उसने अपनी पुत्री के विवाह की तैयारी के लिए सारा समान का जुगाड़ कर लिया था. किंतु अगलगी में मिक्सी मशीन, नये कपड़े, फर्नीचर, बरतन, धान और चावल पूरी तरह जल कर नष्ट हो गये. जमील ने प्रशासन से इस घटना के बाद उचित मुआवजे की मांग की है.