Seraikela Kharsawan News : सड़क पार कर रहा युवक हाइवा के धक्के से गंभीर
चांडिल : भागने के चक्कर में वाहन दुकान में घुसा, बाल-बाल बचे लोग
चांडिल. चांडिल में रविवार दोपहर टाटा-रांची एनएच-33 पर नारगाडीह मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, करीब 3 बजे सड़क पार कर रहे सुनील टुडू (20) को तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद भागने की कोशिश में हाइवा नारगाडीह गांव निवासी मधुसूदन सिंह सरदार की राशन दुकान में घुस गया. दुकान के अंदर मौजूद लोग दुर्घटना में बाल-बाल बच गये, लेकिन दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल सुनील टुडू को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. चांडिल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हाइवा को जब्त किया. जबकि चालक फरार हो गया. दुकानदार ने बताया कि हादसे में उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने क्षतिग्रस्त मकान सह दुकान के लिए मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
