Seraikela Kharsawan News : सरायकेला शहर में घुसा हाथी, युवक को किया घायल, दहशत में लोग
सरायकेला. शौच गये चार दोस्तों पर हमला किया, भागकर बचायी जान
सरायकेला. सरायकेला थाना क्षेत्र के नातीडीह गांव में मंगलवार की रात एक हाथी ने शौच गये युवक को उठाकर पटक दिया. घटना में स्थानीय सिदियु हाइबुरु (18) को चोट आयी है. दरअसल, कियाड़चालम गांव का निवासी युवक नातीडीह में अपने मामा के घर रहता है. रात में चार दोस्तों के साथ शौच के लिए बाहर गया था. इस बीच हाथी ने उसे पैर से मारा. वह फिसलकर पानी भरे गड्ढे में जा गिरा. हाथी ने उसपर पैर रखना चाहा. वह जोर से चिल्लाया. आवाज सुनकर हाथी पीछे हट गया. उसके दोस्त चंदन मुंडरी को पकड़ने की कोशिश की. हालांकि, चन्दन वहां से भाग गया. इसी दौरान हाथी भी भाग गया. सूचना पाकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और घायल को पानी से बाहर निकाला. उपचार के लिए सदर अस्पताल सरायकेला लेकर आये, जहां उसका उपचार चल रहा है.
घर बाहर खड़ी कार को खींचकर सड़क पर ले गया, नुकसान पहुंचाया
मंगलवार रात करीब 12 बजे हाथी सरायकेला शहरी क्षेत्र में पहुंच गया. यहां हाटसाई में महिला पुलिस कर्मी संजु कुमारी के घर के बाहर खड़ी कार को खींचकर सड़क पर ले गया. उसे क्षतिग्रस्त करने लगा. हाथी ने कार खड़ी करने के लिए घर के बाहर बने शेड को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. कार का सायरन बजने की आवाज सुनकर घर वाले बाहर निकले. हाथी को देखा. इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची टीम ने हाथी को खदेड़ा. इस बीच नगर में हाथी के घुसने की सूचना फैल गयी. लोग डर गये. रात भर में वन विभाग की टीम और सरायकेला पुलिस के जवानों ने नगर वासियों की सहायता से हाथी को नगर से बाहर निकाला. इसके बाद रात में हाथी नप क्षेत्र के गुटूसाई होते हुए सुरताडीह जंगल की ओर चला गया.वन विभाग के पास टॉर्च व पटाखा तक नहीं
हाथी भगाने के लिए वन विभाग के पास टॉर्च व पटाखा भी नहीं है. इससे हाथी को भगाने के लिए वन कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों को भी वन विभाग की ओर से पटाखा, केरोसिन सहित अन्य सामान नहीं दिये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
