Seraikela Kharsawan News : चटाई पर सोये युवक को सांप ने काटा, मौत

सरायकेला. कीड़ा समझ परिजनों ने नहीं दिया ध्यान

By ATUL PATHAK | August 26, 2025 10:49 PM

सरायकेला. राजनगर थाना के गाम्देसाही गांव के बरडीह टोला निवासी सालखू हांसदा (22) की सोमवार की रात को सांप ने काट लिया. वहीं मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सुबह में उसकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, सालखू रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में नीचे चटाई बिछाकर सो रहा था. इसी क्रम में सांप ने उसे काट लिया. उसे कीड़ा समझकर परिजनों ने उस पर ध्यान नहीं दिया. मंगलवार सुबह जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिजन उसे आनन-फानन में सरायकेला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में चिकित्सकों ने तत्काल एंटी स्नेक वेनम दिया, लेकिन सांप का जहर पूरे शरीर में फैल चुका था. इससे उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी.

अबतक सर्पदंश के 207 मरीज पहुंचे अस्पताल

सदर अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जुलाई माह तक सर्पदंश के शिकार 207 मरीज सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया.

किस माह में कितने मरीज पहुंचे अस्पताल

जनवरी 4फरवरी 9मार्च 16अप्रैल 24मई 46जून 60जुलाई 48

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है