Seraikela Kharsawan News : वट सावित्री की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य का वरदान

वट सावित्री की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य का वरदान

By ATUL PATHAK | May 27, 2025 12:11 AM

चाईबासा. चाईबासा व आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं ने पूरी श्रद्धा व सच्ची आस्था के साथ वट सावित्री की पूजा-अर्चना की. सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य और पति की दीर्घायु व परिवार की खुशहाली की कामना की. सुबह से ही सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर व सोलह शृंगार कर वटवृक्ष के पास पहुंची और विधिवत पूजा की. फिर वट वृक्ष में कच्चा धागा को लपेटकर परिक्रमा की. इसके बाद पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की. महिलाओं ने एकत्रित होकर पूरे विधि- विधान से पंडितों से बरगद पेड़ के नीचे बैठकर सत्यवान और सावित्री की कथा सुनी और दान-पुण्य किया. शहर के सदर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, बाबा मंदिर स्थित, रोरो नदी तट आदि वट वृक्षों के नीचे महिलाओं की भीड़ लगी रही. वट सावित्री व्रत के दौरान सुहागिन महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. पूजा के बाद महिलाएं घर में अपने पति को पंखे से हवा खिलायी.

पति की लंबी आयु की कामना

जगन्नाथपुर के राम महावीर मंदिर में सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री की पूजा की. सुहागिनों ने निर्जला उपवास रखकर वट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना की. मंदिर के पुजारी केदारनाथ मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वट सावित्री की कथा सुनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है