seraikela kharsawan news: राजनगर में वाहन के धक्के से बाइक सवार दो बिजली मिस्त्री घायल

गाविंदपुर गांव के पास हुआ हादसा, एक का टीएमएच में चल रहा इलाज

By DEVENDRA KUMAR | May 3, 2025 12:07 AM

राजनगर.

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग ( एनएच 220) के गोविंदपुर गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार कान्हु ज्योतिषी (42) व चन्द्रदीप पासवान (35) घायल हो गये. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. दोनों गोविंदपुर बिजली उपकेंद्र में कार्यरत हैं. दोनों घायलों को चतुर्भुज प्रधान ने अपने निजी वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर ले आया. कान्हु ज्योतिषी को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. घटना गुरुवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर बिजली उपकेंद्र के मिस्त्री कान्हु ज्योतिषी व चन्द्र दीप पासवान उर्फ चंदू किसी काम से बाइक से राजनगर जा रहे थे. गोविंदपुर सीमेंट दुकान के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. हादसे में दोनों गिरकर घायल हो गये. कान्हु को एमजीएम जमशेदपुर से बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है