Seraikela Kharsawan News : 200 सीएफटी सफेद पत्थर लदे ट्रक व जेसीबी जब्त

नीमडीह. झिमड़ी रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने की कार्रवाई

By ATUL PATHAK | August 5, 2025 11:47 PM

चांडिल. नीमडीह प्रखंड की झिमड़ी स्थित सोनाडूंगरी में माफिया सफेद ग्रेनाइट पत्थर का उत्खनन कर रहे हैं. पुलिस ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर झिमड़ी रेलवे स्टेशन के पास से एक जेसीबी व 200 सीएफटी सफेद पत्थर लदा ट्रक जब्त किया. थाना प्रभारी संतन कुमार ने बताया कि पुलिस को सफेद पत्थर लदा ट्रक के जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए जेसीबी व ट्रक को जब्त किया गया. जब्त जेसीबी, ट्रक व खनन कार्य करने वालों की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है