Seraikela Kharsawan News : थैलेसीमिया की समय पर जांच जरूरी : अंकेश सिंह
कोल्हान मानवाधिकार संगठन की पहल पर रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट और जेसीएपीसीपीएल के सहयोग से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, राजनगर में थैलेसीमिया जागरुकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया.
राजनगर.
कोल्हान मानवाधिकार संगठन की पहल पर रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट और जेसीएपीसीपीएल के सहयोग से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, राजनगर में थैलेसीमिया जागरुकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंक़ेश सिंह ने की. शिविर के दौरान विशेषज्ञों ने छात्राओं को थैलेसीमिया रोग के लक्षण, कारण, बचाव के उपाय और समय पर जांच के महत्व के बारे में से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया एक गंभीर आनुवंशिक रक्त विकार है, जिसकी समय पर पहचान एवं उपचार आवश्यक है. अंकेश सिंह ने कहा कि कोल्हान मानवाधिकार संगठन कई वर्षों से झारखंड के विभिन्न जिलों में थैलेसीमिया एवं एनीमिया के खिलाफ जागरुकता अभियान चला रहा है. संगठन का उद्देश्य शिक्षा, नियमित जांच और जन-जागरुकता के माध्यम से थैलेसीमिया को जड़ से समाप्त करना है. कार्यक्रम में दिलीप कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, इंदरपाल भाटिया, अजय कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
