Seraikela Kharsawan News : कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत : बिरुवा
सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे : जोबा माझी
राजनगर.
राजनगर बाजार स्थित सिदो-कान्हू चौक के पास रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यालय का उद्घाटन मंत्री दीपक बिरुवा व सांसद जोबा माझी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. श्री बिरुवा ने कहा कि पार्टी की असली ताकत उसके कार्यकर्ता होते हैं. कार्यकर्ता ही संगठन की दिशा और दशा तय करते हैं. कहा कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झामुमो पूरी तरह तैयार है. कहा कि सीताराम हांसदा की पुनः घर वापसी से संगठन को और मजबूती मिलेगी. सांसद जोबा माझी ने कहा कि कार्यालय खुलने का उद्देश्य जनता के दुख-दर्द और समस्याओं का समाधान करना है. कहा कि प्रत्येक प्रखंड और पंचायत के पदाधिकारी अपने क्षेत्र में जनता से जुड़े और मुद्दों की निगरानी कर सुनिश्चित करें कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि संगठन के भीतर अनुशासन और एकता बनाए रखना आवश्यक है. कभी-कभी मतभेद होता है, लेकिन उसे संवाद और संयम से सुलझाना चाहिए.
मौके पर सीताराम हांसदा के नेतृत्व में ठाकुरा मुर्मू, राहुल लोहार, सालखन हांसदा, राजेश मुखी सहित कई लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दल छोड़कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. अतिथियों ने सभी को झामुमो का पट्टा और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम को झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश महाली, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भुगलू उर्फ डब्बा सोरेन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशीला तांती व सीताराम हांसदा ने संबोधित किया. कार्यक्रम में बिशु हेम्ब्रम, दुर्गालाल मुर्मू, रामसिंह हेम्ब्रम, भक्तू मार्डी, शेखर महाकुड़, सुबल महतो, दिलीप, रिंकु राउत, धिरेन बास्के समेत पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
