Seraikela Kharsawan News : 2023 में पूरा होने का दावा, 2025 में भी बूंद-बूंद को तरस रहे लोग

विस में उठा खरसावां जलापूर्ति योजना को चालू करने में हो रही लेटलतीफी’ का मामला

By ATUL PATHAK | August 26, 2025 10:54 PM

खरसावां. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां जलापूर्ति योजना को चालू करने में हो रही ‘लेटलतीफी’ का मामला विधानसभा के चालू सत्र में उठाया. तारांकित प्रश्न के जरिये इस मामले को उठाते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि योजना की स्वीकृति के पांच साल बाद भी इसे पूरा नहीं किया गया है. खरसावां जलापूर्ति योजना को चालू नहीं होने से लोगों को पानी के लिए परेशानी हो रही है. उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर कब तक इसे चालू किया जायेगा. इस सवाल के लिखित जवाब में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अवर सचिव ने जानकारी दी कि खरसावां एवं आसन्न ग्रामों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति 9.95 करोड़ रुपये की राशि पर प्रदान की गयी है. एकरारनामा के अनुसार, योजना का कार्य 30 जून 2023 तक पूर्ण होना था, लेकिन पथ निर्माण विभाग से रोड क्रॉसिंग और पाइपलाइन बिछाने के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र मार्च और अप्रैल 2025 में निर्गत किया गया. वर्तमान में योजना का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. संवेदक द्वारा किये गये विभिन्न अवयवों में इंटेकवेल 95 प्रतिशत, आरडब्ल्यूआरएम 100 प्रतिशत, डब्ल्यूटीपी 80 प्रतिशत, इएसआर 88 प्रतिशत और डिस्ट्रिब्यूशन कार्य 75 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है. योजना के तहत गृह जल संयोजन का लक्ष्य 1934 रखा गया था, जिसके विरुद्ध अब तक 1418 संयोजन कराए जा चुके हैं. शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. जल जीवन मिशन अन्तर्गत केन्द्रांश मद में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मात्र 70 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक केन्द्र सरकार से कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है. इसके कारण योजना के कार्य की गति लगभग थम हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है