Seraikela Kharsawan News : देवराज से समृद्धि की कामना
खरसावां के दितसाही में आज मनेगा इंद्रोत्सव
खरसावां. अच्छी सफल व क्षेत्र की सुख-समृद्धि के कामना लिए गुरुवार को खरसावां के दितसाही में इंद्रोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इंद्रोत्सव देवराज इंद्र की आराधना का त्योहार है. मान्यता है कि इंद्रोत्सव के आयोजन से भगवान इंद्र प्रसन्न होते हैं. क्षेत्र में अच्छी फसल होने के साथ समृद्धि आती है. पूरे कोल्हान में सिर्फ खरसावां में ही इंद्रोत्सव का आयोजन होता है. दितसाही में राजा-राजवाड़े के समय शुरू की गयी इंद्रोत्सव पूजा की परंपरा अब भी कायम है.
पारंपरिक इंद्र छाता गाड़कर की जायेगी देवराज की आराधन :
चार सितंबर की शाम पांच बजे दितसाही के इंद मैदान में पारंपरिक ढंग से पूजा-अर्चना की जायेगी. इंद मैदान में पूजा-अर्चना कर पारंपरिक करीब 25 से 30 फीट ऊंची इंद्र छाता गाड़ा जायेगा.इंद्रोत्सव के लिए सरकार उपलब्ध कराती है राशि :
दितसाही में इंद्रोत्सव का आयोजन राजा-राजवाड़े के समय से होता आ रहा है. आजादी के पूर्व पूजा का आयोजन व इसमें खर्च होने वाली राशि की व्यवस्था खरसावां राजा द्वारा किया जाता था. सरकार खरसावां अंचल कार्यालय के माध्यम से सरकार राशि उपलब्ध कराती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
