Seraikela Kharsawan News : चौका-रांची सर्विस रोड कीचड़ में तब्दील

एनएच-33 चौका से रांची की ओर जाने वाली सर्विस रोड चावलीबासा तक बरसात के कारण पूरी तरह कीचड़मय हो गयी है.

By AKASH | July 16, 2025 11:24 PM

चौका.

एनएच-33 चौका से रांची की ओर जाने वाली सर्विस रोड चावलीबासा तक बरसात के कारण पूरी तरह कीचड़मय हो गयी है. इसके कारण चौका प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों, राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. कीचड़ भरी सड़क पर आवागमन करने के लिए लोग विवश हैं.

सड़क के गड्ढे में डस्ट डालने से कीचड़मय हुई

: चावलीबासा के समीप बड़ा गड्ढा हो गया है, जिसको भरने के लिए डस्ट दिया जाता है. लगातार वाहनों का आवागमन होने से डस्ट पूरे सर्विस रोड में फैल जाता है. इसके कारण बारिश होने से पूरी सड़क कीचड़मय हो जाती है. यहां पानी निकासी के लिए ड्रेन नहीं, जिसकी वजह से बारिश का पानी सड़क पर बहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है