सरायकेला-खरसावां में स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने किया अलर्ट
Subarnarekha-Kharkai River Flood: सरायकेला-खरसावां जिले की दो बड़ी नदियां उफान पर हैं. स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिला प्रशासन ने सभी आपदा प्रबंधन समेत सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है. लोगों से भी कहा है कि वे सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए तैयार रहें.
Subarnarekha-Kharkai River Flood| सरायकेला, प्रताप मिश्रा : पिछले कुछ दिनों से सरायकेला-खरसावां जिले में मानसून लगातार बरस रहा है. लगातार वर्षा एवं ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों से जलप्रवाह में तेजी की वजह से जिले की 2 प्रमुख नदियां स्वर्णरेखा और खरकई का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है.
- खरकई नदी पर बने गाजिया बैराज का जलस्तर भी बढ़ा
- प्रशासन ने कहा- तटीय एवं निचले क्षेत्रों में सतर्कता बरतें
प्रशासन ने कहा- सुरक्षित स्थल पर जाने की रखें तैयारी
आपदा प्रबंधन इकाई एवं प्रशासनिक टीमें संभावित प्रभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी कर रही हैं. तटीय एवं डूब संभावित क्षेत्रों में राहत, बचाव एवं पुनर्वास की पूर्व तैयारियां की जा रही हैं. सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने नदी के तटवर्ती एवं निचले क्षेत्रों में रह रहे लोगों से अनुरोध किया है कि वे अत्यंत सतर्क रहें. संभावित जलभराव क्षेत्रों से ऊंचे एवं सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी रखें.
नदी किनारे न जायें, बच्चों को जलधारा से दूर रखें
नदी किनारे न जाएं, विशेषकर बच्चों को जलधाराओं के समीप न जाने दें. किसी भी आपात स्थिति की जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष अथवा नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय से तत्काल संपर्क करें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नदियों का वर्तमान जल स्तर
- स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर 123.36 मीटर
- खरकई नदी का जलस्तर 134.90 मीटर
- गाजिया बैराज का जलस्तर 140.5 मीटर
इसे भी पढ़ें
JJMP के 3 हार्डकोर उग्रवादियों को गुमला पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया
खरसावां के दलाईकेला गांव में मची चीख-पुकार, नहाने गये 4 युवक नाले में डूबे
झारखंड में बारिश से सरायकेला-खरसावां की 5 नदियां उफान पर, संजय नदी का पुल डूबा, देखें PHOTOS
जमशेदपुर के पास कोवाली में बारिश से कच्चा मकान ढहा, 2 महिलाएं दबीं, बेटी की मौत, मां गंभीर
