Seraikela Kharsawan News : शिशु वर्ग के पांचों विषय में चांडिल को मिला प्रथम स्थान

चांडिल विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता

By ATUL PATHAK | August 7, 2025 11:13 PM

चांडिल. चांडिल स्थित नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को संकुल स्तरीय प्रश्नमंच का आयोजन हुआ. इसमें चांडिल, खूंटी, बांदू व कुकड़ू के भैया-बहनों ने भाग लिया. शिशु व बाल वर्ग से कुल पांच विषयों पर प्रश्नमंच हुआ. शिशु वर्ग से विज्ञान में प्रथम चांडिल, द्वितीय कुकड़ू, तृतीय बांदु, अंग्रेजी में प्रथम चांडिल, द्वितीय खूंटी, तृतीय बांदु, संगणक में प्रथम चांडिल, द्वितीय कुकड़ू, संस्कृत में प्रथम चांडिल, द्वितीय बांदु व तृतीय खूंटी, वैदिक गणित में प्रथम चांडिल व द्वितीय खूंटी, बाल वर्ग विज्ञान में प्रथम चांडिल, द्वितीय खूंटी व तृतीय बांदु, अंग्रेजी में प्रथम चांडिल, द्वितीय खूंटी व तृतीय बांदु, संस्कृत में प्रथम चांडिल व द्वितीय बांदु, वैदिक गणित में प्रथम चांडिल रहा. किशोर वर्ग में अंग्रेजी में प्रथम चांडिल, विज्ञान में प्रथम चांडिल रहा. इस अवसर पर प्राचार्य विनोद पाठक, प्रभारी प्रधानाचार्य सुब्रत चटर्जी, प्रधानाचार्य ईश्वर प्रामाणिक, प्रभारी प्रधानाचार्य संजय साव, पूजा बनर्जी, कमल भट्टाचार्य, शेखर महतो, नियती महतो, रतन पोद्दार, विजय रजक, सुमन दा, दीप्तेश दत्ता, बुद्धेश्वर राय, देवकुमार सोनार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है