Seraikela Kharsawan News : खेल बनाता है जीवन में संतुलन और अनुशासन : डीइओ
खरसावां के अर्जुन स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.
खरसावां.
खरसावां के अर्जुन स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन डीइओ कैलाश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि अनूप कुमार सिंहदेव, जिप सदस्य सावित्री बानरा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीइओ कैलाश मिश्रा ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेल से जीवन में अनुशासन आता है, जो आगे जाकर सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है. उन्होंने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है. इसके तहत बालक व बालिकाओं के लिए विभिन्न खेल स्पर्द्धाएं आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना के साथ खेलने की बात कही. उन्होंने कहा कि खेल से एक-दूसरे के बीच समन्वय की भावना उत्पन्न होती है. काम करने के लिए रणनीति निर्धारण में भी सफलता मिलती है. विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के मामले में झारखंड की मिट्टी काफी उर्वर है. जिला परिषद सदस्य ने कहा कि झारखंड में खेलकूद का एक अपना अलग ही महत्व है. मौके पर बीइइओ नवल किशोर सिंह, मुखिया सुनीता तापे, बीपीओ पंकज महतो, अब्दुल मजीद खान, बीआरपी राजेन्द्र गोप, प्रियरंजन महतो, सीआरपी सरोज मिश्रा, वैधनाथ मालाकार, गोपाल समपति, सुभाष चन्द्र प्रधान, विशेश्वर महतो, सुधाकर सोरेन, मुकेश षड़ंगी, संदीप पाटिल, प्रधान हेम्ब्रम, शरद चन्द्र यादव, आलोक कुमार, मिलन महतो पद्मलोचन नायक, ज्योत्सना बेहरा, जयवती माई सामड़ सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
