Seraikela Kharsawan News : मुरुप में भक्तों ने अंगारों पर चलकर दिखायी हठभक्ति

खरसावां विस क्षेत्र के मुरुप गांव में मां मनसा की पूजा-अर्चना के साथ नियामाड़ा का भव्य आयोजन किया गया.

By AKASH | October 4, 2025 10:41 PM

खरसावां.

खरसावां विस क्षेत्र के मुरुप गांव में मां मनसा की पूजा-अर्चना के साथ नियामाड़ा का भव्य आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में जलाशय से जल लाकर पूजा की और दंडी पाठ करते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर माता पाउड़ी के सामने 20 फीट लंबा, दो फीट चौड़ा और गहराई वाला अग्निकुंड स्थापित कर आंगुनमाड़ा किया. अपनी मन्नत पूरी होने की खुशी में भक्त नंगे पैर अंगारों पर चलकर अपनी भक्ति प्रदर्शित कर उत्साहपूर्ण परंपरा को जीवित रखा. मनसा मंगल का हुआ आयोजन

मुरुप गांव में ही मनसा पूजा पर मनसा मंगल का भी आयोजन हुआ, जहां गांव के चार टोले में भव्य पंडाल बनाकर मां मनसा की प्रतिमा स्थापित की गयी. पूजा के साथ ही बंगला भाषा में मां मनसा की कथाओं पर आधारित गीतीनाट्य मनसा मंगल का मंचन किया गया. इस अवसर पर पुजारी रामनाथ होता, विभूति भूषण होता, यदुनंदन होता, कौशिक होता, कुथलू प्रधान, रंजीत प्रधान, सीतानाथ प्रधान, लावो प्रधान, हड़िया प्रधान, ठाकुर प्रधान, विशेश्वर प्रधान, उग्रसेन प्रधान, अजीत प्रधान, गोराचांद हो, मनोरंजन प्रधान, विमल शंकर प्रमाणिक, हेमलाल महतो, हेमसागर प्रधान अजय प्रधान, अमीर महतो, श्री शुभनाथ क्लब मुरुप के युवा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है