Seraikela Kharsawan News : सामूहिक प्रयास से फाइलेरिया मुक्त होगा सरायकेला: उपायुक्त

फाइलेरिया उन्मूलन. डीसी ने खायी दवा, कहा- पूर्ण रूप से सुरक्षित है

By ATUL PATHAK | August 12, 2025 11:12 PM

सरायकेला.

सरायकेला समाहरणालय में मंगलवार को डीसी नितिश कुमार सिंह ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया. उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया एक दीर्घकालिक व मच्छरजनित रोग है, जिससे शरीर के विभिन्न अंगों में स्थायी सूजन हो जाता है. इस रोग का स्थायी उपचार उपलब्ध नहीं है, लेकिन समय पर औषधि सेवन और आवश्यक सावधानियों से इससे बचाव संभव है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में घर-घर जाकर व निर्धारित औषधि वितरण केंद्रों के माध्यम से निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी जा रही है. यह दवा पूर्णत: सुरक्षित है. उपायुक्त ने कहा कि सामूहिक प्रयास और जनसहभागिता से जिले में फाइलेरिया का पूर्ण उन्मूलन संभव है. उन्होंने सभी बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. मौके पर डॉ विशाल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है