Seraikela Kharsawan News : जन आक्रोश रैली 12 को, 10 पंचायतों से आदिवासी समुदाय के लोग होंगे शामिल
कुचाई के बिरसा स्टेडियम में शनिवार को आदिवासी एकता मंच की अगुवाई में विभिन्न आदिवासी संगठनों की बैठक लुबुराम सोय की अध्यक्षता में हुई.
कुचाई.
कुचाई के बिरसा स्टेडियम में शनिवार को आदिवासी एकता मंच की अगुवाई में विभिन्न आदिवासी संगठनों की बैठक लुबुराम सोय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आगामी 12 अक्तूबर को रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाले जन आक्रोश रैली में शामिल होने का निर्णय लिया गया. मालूम हो कि कुर्मी /कुड़मी समाज को आदिवासी की सूची में सूचीबद्ध करने की मांग के खिलाफ रांची में राज्य स्तरीय जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है. रैली में कुचाई प्रखंड के सभी 10 पंचायतों से आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे. बैठक में रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रखंड को तीन जॉन में बांटा गया है. मौके पर आदिवासी एकता मंच कुचाई की अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, केपी सेट सोय, पार्वती गागराई, जिंगी हेंब्रम, दशरथ उरांव, सुखदेव सरदार, लुबुराम सोय, सुरेश सोय, बनवारी सोय, कानूराम सोय, वर्षारानी बंकिरा, ननास हेंब्रम, हरिनाथ सोय आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
