Seraikela Kharsawan News : विस्थापितों की समस्याओं पर विमुवा का धरना नौ को

विस्थापितों की समस्याओं पर विमुवा का धरना नौ को

By ATUL PATHAK | May 29, 2025 11:02 PM

चांडिल.

चांडिल बांध के कार्यपालक अभियंता कार्यालय के सामने 9 जून को धरना-प्रदर्शन होगा. इसे लेकर गुरुवार को चांडिल डैम नौका विहार विस्थापित मुक्ति वाहिनी की बैठक हुई. यहां निर्णय हुआ कि चांडिल बांध के विस्थापितों के हक और अधिकार के लिए सक्रिय सभी विस्थापित संगठनों को कार्यक्रम में सहभागी बनाया जाएगा. एक सामूहिक पर्चा निकालकर विस्थापितों के बीच में वितरित किया जाएगा.

प्रतिनिधियों ने कहा कि परियोजना के विस्थापितों का पुनर्वास कार्यक्रम पूरी तरह ठप है. इच्छुक व्यक्तियों का पुनर्वास स्थलों पर आवासीय भूखंड का आवंटन नहीं हो रहा है. अधिकारी कहते हैं कि पहले घर बना लो, तब आवंटन होगा. इस तरह की बातें गैर जिम्मेवार और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती हैं. पुनर्वास स्थलों का ना तो सीमांकन हुआ है और न ही आवासीय भूखंड को राजस्व अभिलेख में दर्ज किया गया है.

इसके चलते विस्थापितों को आय जाति, निवास, प्रमाण पत्र बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन सभी समस्याओं पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना है. बैठक में नारायण गोप, ईश्वर गोप, श्यामल मार्डी, अरविंद अंजुम, कमल चंद, कुमार दिलीप, अमर सेंगेल, टीकाराम मांझी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है