Seraikela Kharsawan News : चित्रों में झलका देशप्रेम
हर घर तिरंगा : क्विज, रंगोली व चित्रांकन प्रतियोगिता हुई
खरसावां. सरायकेला- खरसावां जिले के विभिन्न विद्यालयों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किये गये. अभियान के तहत ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल में क्विज, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय खरसावां में रंगोली एवं आदर्श मध्य विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रतियोगिताओं में बड़े पैमाने पर स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया. चित्रांकन, रंगोली व क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से आजादी का अमृत उत्सव मनाया. कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित क्विज प्रतियोगिता में हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा व देश से संबंधित कई प्रश्न पूछे गये, जिनका जवाब छात्र-छात्राओं ने दिया. रंगोली प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने तिरंगा का विभिन्न आकर्षक रूप प्रस्तुत किया. चित्रांकन प्रतियोगिता के तहत आदर्श विद्यालय खरसावां के बालक बालिकाओं ने विभिन्न रंगों से कई आकर्षक चित्रों को कैनवास में उकेरा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इन कार्यक्रमों की सफलता में लोक कला मंच के कलाकारों के साथ-साथ ब्लू बेल्स के प्रिंसिपल डोमनिक राज, कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य उमा कुमारी एवं आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल मजीद खान एवं अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
