profilePicture

Seraikela Kharsawan News : रोहिणी पर्व के साथ शुरू हुई छींटा विधि से धान की खेती

रोहिणी पर्व के साथ शुरू हुई छींटा विधि से धान की खेती

By ATUL PATHAK | May 29, 2025 11:17 PM
Seraikela Kharsawan News : रोहिणी पर्व के साथ शुरू हुई छींटा विधि से धान की खेती

सरायकेला. सरायकेला व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की शाम प्री मानसून की बारिश हुई. लगभग 5:30 बजे से एक घंटा तक हुई से सड़कों पर जल जमाव हो गया. सरायकेला-खरसावां जिले के अधिकतर किसानों ने रोहिणी पर्व के साथ खेती शुरू कर दी है. जिला में अधिकतर खेत ऊंची जगह पर हैं, जिसके कारण धान की खेती के लिए किसान बारिश पर निर्भर रहते हैं. रोहिणी पर्व के साथ किसान हल व ट्रैक्टर से अपने खेतों में छींटा विधि से बुआई कर रहे हैं. किसान जयप्रकाश सिंहदेव ने कहा कि बारिश होने से अब धान की खेती अच्छी होगी, क्योंकि मिट्टी में नमी आ जायेगी.

बारिश से सड़क पर जल जमाव, लोग परेशान:

सरायकेला गैरेज चौक से बिरसा चौक तक मार्ग पर हाट साही के समीप सड़क पर पानी भरने से लोग परेशान रहे. सड़क किनारे पथ निर्माण विभाग ने नाली का निर्माण किया है, परंतु वर्षों से सफाई नहीं होने के कारण नालियां जाम हैं. पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version