Seraikela Kharsawan News : स्वस्थ बच्चे ही पढ़ाई में आगे बढ़ सकते हैं : साधुचरण
कुचाई में ‘पोषण भी-पढ़ाई भी’ पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
खरसावां. कुचाई के बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को ‘पोषण भी-पढ़ाई भी’ के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. मौके पर बीडीओ सह सीडीपीओ साधुचरण देवगम ने कहा कि देशभर में पोषण और प्रारंभिक शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से ‘पोषण भी-पढ़ाई भी’ की शुरुआत की गयी है. नन्हें बच्चों के लिए आंगनबाड़ी प्रथम विद्यालय होता है. यहां पोषण के साथ खेल व अक्षर ज्ञान पर विशेष ध्यान देना है. कहा कि जब बच्चे स्वस्थ और पोषित होंगे, तभी वे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे. इस दौरान फल, सब्जी और संतुलित आहार के महत्व पर विशेष जोर दिया गया. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सरस्वती माझी सहित 50 आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
