Seraikela Kharsawan News : सर! वृद्धाओं को नहीं मिल रही पेंशन

उपायुक्त कार्यालय में डीसी का जनता दरबार आयोजित

By ATUL PATHAK | August 19, 2025 10:49 PM

सरायकेला. समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों व अंचलों से आये लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. डीसी ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया, वहीं कुछ मुद्दे संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समाधान करने के निर्देश दिये. जनता दरबार में मुख्य रूप से म्यूटेशन, सीमांकन, रैयती जमीन पर अवैध कब्जा, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, नीमडीह प्रखंड में ग्राम प्रधान के रिक्त पदों पर चयन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ न मिलने, वृद्धा पेंशन योजना के लंबित भुगतान जैसे विभिन्न मामले उठाये गये. इस दौरान राजनगर के केंदमुदी पंचायत की मुखिया रासमणि हांसदा ने डीसी को अवगत कराया कि पंचायत की कई वृद्ध महिलाओं को कई माह से पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कई वृद्धजन पेंशन योजना से वंचित हैं. इस पर डीसी ने गम्हरिया प्रखंड के विकास पदाधिकारी को फोन कर पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करने और पेंशन समस्या का निराकरण कर वंचित लाभार्थियों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है