Seraikela Kharsawan News : दुर्गा के नौ रूपों की होगी पूजा, दसइ नाच से देवी का आगमन
सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा कमेटी चौका में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं.
चौका/चांडिल.
सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा कमेटी चौका में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. महालय से लेकर विजया दशमी तक भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पूजा में देवी दुर्गा के नौ रूपों की प्रतिमाएं विशेष आकर्षण रहेंगी. पंडाल का उद्घाटन 22 सितंबर को प्रातः 8 बजे पुरोहित जयंत चटर्जी द्वारा किया जाएगा.21 सितंबर को महालय के दिन पारंपरिक दसई नाच के साथ देवी का आगमन होगा. 22 से 29 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के पंडित राजू हाजरा राम कथा का प्रवचन देंगे. प्रतिदिन शाम 7 बजे महाआरती होगी. 29 सितंबर को प्रातः 7 बजे सामूहिक कलश यात्रा निकाली जाएगी. संधि पूजा 30 सितंबर को दोपहर 1:21 से 2:09 बजे तक होगी, वहीं बलिदान दिन 1:45 बजे होगा। महानवमी पर प्रातः 11:30 बजे हवन यज्ञ होगा.सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
30 सितंबर को रात 10 बजे पश्चिम बंगाल के हास्य कलाकार कालाचांद-फांकाचांद नाइट का आयोजन होगा, जिसमें कॉमेडी, नृत्य और गीत प्रस्तुत होंगे. 1 अक्तूबर को दोपहर 2:30 बजे झूमर संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें पुरुलिया के झूमर सम्राट गोविंद लाल महतो प्रस्तुति देंगे. विजया दशमी पर मानभूम धमाका कार्यक्रम में गायक यादव दास, गायिका रूपा वर्मा, सह गायिका सुनीता विश्वास और मांटी दास प्रस्तुति देंगे. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा की सुदर्शन डांस ग्रुप भी मंच सजाएगी. विजया दशमी की रात 10 बजे संबलपुरी मेलोडी और जिमनास्टिक सुपर डांस हंगामा का आयोजन होगा. ओडिशा की श्री जगन्नाथ डांस ग्रुप भी अपनी प्रस्तुति देंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
