Seraikela Kharsawan News : नीलसेन प्रधान कर्मठ व जुझारू समाजसेवी थे : चतुर्भुज बारिक

जगन्नाथपुर के रांगाटांड़ स्थित श्री कृष्ण मंदिर परिसर में दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया.

By AKASH | September 9, 2025 12:06 AM

खरसावां.

जगन्नाथपुर के रांगाटांड़ स्थित श्री कृष्ण मंदिर परिसर में दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित रामानाथ होता ने पूजा-अर्चना से हुआ, उसके बाद समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया. गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक ने कहा कि नीलसेन प्रधान एक कर्मठ और जुझारू समाजसेवी थे. जिनके समाज हित के कार्यों को सम्मानित करना सच्ची श्रद्धांजलि है. महासचिव पितोवास प्रधान ने उनके स्वभाव का वर्णन करते हुए बताया कि वे गहरे, शांत और सच्चे स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनकी यादें सदैव अमर रहेंगी. दिवंगत के सुपुत्र प्रकाश प्रधान और विकास प्रधान ने भी पिता की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

नीलसेन प्रधान की जीवनी पर पत्रिका का हुआ विमोचन

कार्यक्रम के दौरान नीलसेन प्रधान की जीवनी पर आधारित पत्रिका ‘नीलसेन प्रधान: एक समर्पित जीवन की अमर कहानी’ का भी विमोचन किया गया. इसमें उनके बचपन से लेकर युवावस्था और समाजसेवा के अविस्मरणीय पहलुओं को समाहित किया गया है. नीलसेन प्रधान का निधन 8 जून 2025 को हुआ था. वे चक्रधरपुर के रेलवे ऑफिस सुपरिटेंडेंट थे तथा गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष, महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा व मेला संचालन समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य सूत्रधार भी थे. प्रतिमा अनावरण समारोह में गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक, महासचिव पितोवास प्रधान, केंद्रीय सचिव हरेकृष्णा प्रधान, पं. रामानाथ होता, मुरली प्रधान, अशोक गोप सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त जगन्नाथपुर समाज के जगत किशोर प्रधान, नागेश्वर प्रधान, हेमसागर प्रधान, देवीदत्त प्रधान, विष्णु प्रधान, उमाकांत प्रधान, आशीष प्रधान, शंभूनाथ प्रधान, अजीत प्रधान, गोपीनाथ प्रधान, डॉ. जगदीश प्रसाद महतो, आनंद प्रमाणिक, धर्मेंद्र प्रधान, भैरव प्रधान, दामोदर प्रधान, शैलेंद्र प्रधान, प्रदीप प्रधान, प्रकाश प्रधान, विकास प्रधान, दीनबंधु प्रधान, अंतर्यामी प्रधान, काशीनाथ प्रधान, आशुतोष प्रधान, अभिमन्यु प्रधान, सदानंद प्रधान, विजय कुमार ठाकुर, रामप्रवेश सिंह, रमेश ठाकुर, खैरू महतो सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है