Seraikela Kharsawan News : एसटीआर संजय व केजीबीवी सरायकेला अव्वल
ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं : सिकंदर महतो
सरायकेला. शिक्षा विभाग की ओर से गेस्ट हाउस मैदान में मंगलवार को जिला स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर-17 में एसटीआर संजय व प्लस टू उवि दलभंगा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें एसटीआर संजय सरायकेला की टीम विजयी रही. वहीं उपविजेता प्लस टू स्कूल दलभंगा रही. अंडर-15 में भी एसटीआर संजय सरायकेला विजयी रहा. अंडर-17 बालिका वर्ग में केजीबीवी सरायकेला विजेता व उउवि तितिरबिला सरायकेला उपविजेता रही. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्पोट् र्स एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, बस उन्हें तराशने की जरूरत है. उन्होंने बच्चों को सिमिति संसाधन में बेहतर प्रदर्शन करने व जिला का नाम राज्य व राष्ट्र स्तर पर रोशन करने को कहा. कार्यक्रम में जिला स्पोट् र्स प्रभारी सह बीपीओ सांत्वना जेना ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होती है. कार्यक्रम को जिला हॉकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी व सचिव अमित मोदक ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्दन किया. मौके पर सभी शारीरिक शिक्षक सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
