Seraikela Kharsawan News : केंदमुंडी गांव में बहुभाषी पत्रिका प्रभाती का विमोचन

ेंदमुंडी पंचायत के केंदमुंडी गांव में शनिवार को बहुभाषी साहित्यिक पत्रिका ‘प्रभाती’ का लोकार्पण किया गया.

By AKASH | December 20, 2025 11:40 PM

राजनगर.

केंदमुंडी पंचायत के केंदमुंडी गांव में शनिवार को बहुभाषी साहित्यिक पत्रिका ‘प्रभाती’ का लोकार्पण किया गया. समारोह में पंचायत के पूर्व मुखिया महेंद्रनाथ मुर्मू ने पत्रिका का विमोचन किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की. समारोह को संबोधित करते हुए मुर्मू ने कहा कि ‘प्रभाती’ जैसी बहुभाषी पत्रिकाएं ग्रामीण क्षेत्रों की रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच देती है और सामाजिक चेतना, सांस्कृतिक एकता व साहित्यिक समृद्धि को मजबूत बनाती है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस साहित्यिक पहल से जुड़ने का आह्वान किया. पत्रिका के संरक्षक-सह-प्रभारी रविकांत भकत ने बताया कि ‘प्रभाती’ झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुल 62 आंचलिक रचनाकारों की रचनाओं पर आधारित है. प्रवेशांक में हिंदी, बांग्ला, ओडिया, अंग्रेजी, संताली, कुड़माली और संस्कृत भाषाओं में 15 कहानियां, 47 कविताएं, 7 लोकगीत और 7 विचारात्मक लेख शामिल किये गये हैं. यह प्रकाशन पूरी तरह आंचलिक रचनाकारों के सहयोग से संपन्न हुआ है. कहा कि ‘प्रभाती’ ग्रामीण अंचल की बहुभाषी साहित्यिक चेतना का दस्तावेज है, जहां हर भाषा अपनेपन के साथ खिलती है और हर रचना अपनी मिट्टी की खुशबू लेकर आती है. इस अवसर पर मुख्य संरक्षक डॉ. अरुपानंद मंडल और माणिक लाल महतो ने शिक्षाविदों, साहित्यकारों और साहित्यप्रेमियों से इस साहित्यिक प्रयास में सक्रिय योगदान देने की अपील की. मौके पर विकास कुमार भकत, सुनील कुमार दे, मृणाल कांति पाल, अनिता महतो, डॉ. विकास चंद्र भकत, डॉ. पूर्णचंद्र बेरा समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है