Chaibasa News : बाइक ने साइकिल सवार को धक्का मारा, तीन घायल

चाईबासा-भरभरिया सड़क पर बरकुंडिया के पास शनिवार शाम को सड़क दुघर्टना

By AKASH | December 20, 2025 11:53 PM

तांतनगर.

चाईबासा-भरभरिया सड़क पर बरकुंडिया के पास शनिवार शाम को सड़क दुघर्टना में तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गये. इसमें दो की स्थिति नाजुक है. जानकारी के बरकुंडिया के महेश बुड़ीउली (14) साइकिल से नदी की तरफ जा रहा था. इसी बीच पुलिया के पास घुमाव स्थल पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने महेश को धक्का मारते हुए खेत में फेंका गया. वहीं महेश सड़क पर सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाइक सवार दोनों युवक खेत में फेंका जाने से एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया. दोनों बाइक सवार तुइबाना के रहने वाले थे. दुर्घटना के बाद तीनों सड़क पर तड़प रहे थे. मौके पर पहुंचे गणेश बारी ने घायलों की स्थिति देख तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया. कुछ देर में एंबुलेंस पहुंच गयी. तीनों घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया. महेश बुड़ीउली उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरकुंडिया में 10वीं का छात्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है