East Singhbhum News : देश की एकता, सामाजिक न्याय व संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है कांग्रेस : तापस
घाटशिला : कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर बाइक रैली व सभा
प्रतिनिधि, घाटशिला
कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर रविवार को घाटशिला में अनुमंडल स्तरीय बाइक रैली निकाली गयी. इसकी शुरुआत फूलडुंगरी बस स्टैंड से हुई, जो काशिदा, राजस्टेट होते हुए मुख्य सड़क मार्ग से दाहीगोड़ा सर्कस मैदान पहुंची. यहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस व शहीद दिलीप बेसरा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में सभा हुई. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्णेंदु सिंह, नटवर पाल, पूर्वी सिंहभूम युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला महासचिव शिवाजी चटर्जी, प्रखंड अध्यक्ष सुब्रतो पाल, महासचिव राहुल नाथ, पीयूष मंडल व प्रखंड उपाध्यक्ष कमलेश पाल को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कांग्रेस के प्रदेश सचिव तापस चटर्जी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा देश की एकता, सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर घाटशिला प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष मानस दास, मंडल अध्यक्ष कन्हैया शर्मा, नरेश महाकुड़, समीर मदीना, लक्ष्मण चंद्र बाग, शेख फारूक, बिमल बारीक, सत्यवान बेरा, अर्णव नायक, जिला सचिव सुराई मार्डी, आनंद सेनापति, वरिष्ठ कांग्रेसी निखिल करण, सतदल गिरी, अशोक मदीना, सपन दत्ता, संजय साह, सुभाष सिंह, मो इब्राहिम, बबलू नायक, होनो बारीक, मुकुंद सीट आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
